एनटीपीसी सीपत स्टेशन में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
पखवाड़े का समापन समारोह दिनांक 29 सितंबर 2022 को चाणक्य हाल में किया गया, इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त, बिलासपुर डॉ. संजय अलंग सम्मिलित हुए। परियोजना प्रमुख श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन कवियों एवं कवियित्री का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर किया गया।समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर परंपरानुसार एनटीपीसी गीत का सामूहिक रूप से गायन के साथ हुआ।
इस अवसर पर श्री कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री यू के गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), अन्य सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष गण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|